الهمزة

Al-Humazah (कटुभाषी )

कुल आयतें: 9
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

وَيْلٌ لِّكُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ

विनाश ( बरबादी / विपत्ति ) है प्रत्येक मुँह पर ताने देने वाले ( कटु-भाषी ) और पीठ पीछे बुराई करने वाले ( चुगलखोर ) के लिए।

2

الَّذِي جَمَعَ مَالًا وَعَدَّدَهُ

जिसने धन संचित ( जमा ) किया और उसे गिन - गिन कर रखा।

3

يَحْسَبُ أَنَّ مَالَهُ أَخْلَدَهُ

वह समझता है कि उसका धन उसे सदैव जीवित ( अमर ) रखेगा।

4

كَلَّا ۖ لَيُنبَذَنَّ فِي الْحُطَمَةِ

कदापि नहीं ! वह अवश्य ( निश्चय ही ) 'हुतमा' ( चूर्णित कर देने वाली ) में फेंका जाएगा।

5

وَمَا أَدْرَاكَ مَا الْحُطَمَةُ

और तुम्हें क्या पता, ' हुतमा ' क्या है?

6

نَارُ اللَّهِ الْمُوقَدَةُ

अल्लाह की भड़काई हुई ( प्रज्ज्वलित ) आग !

7

الَّتِي تَطَّلِعُ عَلَى الْأَفْئِدَةِ

जो हृदयों ( दिलों ) तक जा पहुँचती ( चढ़ जाती ) है।

8

إِنَّهَا عَلَيْهِم مُّؤْصَدَةٌ

निःसंदेह वही ( आग ) उन पर बंद कर ( घेर ) दी जाएगी।

9

فِي عَمَدٍ مُّمَدَّدَةٍ

लंबे - लंबे स्तंभों में ( घिरे / जकड़े हुए )।