الفيل
Al-Fil (हाथी)
कुल आयतें: 5
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00
بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ
[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।
1
أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَابِ الْفِيلِ
क्या तुमने नहीं देखा ? तुम्हारे पालनहार ( रब ) ने हाथी वालों के साथ क्या किया !
2
أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِي تَضْلِيلٍ
क्या उसने उनकी चाल ( कपट योजना ) को विफल नहीं कर दिया ?
3
وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ
और उन पर समूह में ( झुंड के झुंड ) पक्षी भेजे।
4
تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍ مِّن سِجِّيلٍ
( जो उन पर ) पकी मिट्टी से ( बने ) कंकड़ियाँ ( पत्थर ) मारते ( बरसाते ) थे।
5
فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍ مَّأْكُولٍ
तो उन्हें ( ऐसा ) बना दिया जैसे चूर्णित ( खाया हुआ ) भूसा।
