الناس

An-Nas (लोग ( मानवता ))

कुल आयतें: 6
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ النَّاسِ

कहो ! ( कि ) मैं शरण माँगता हूँ लोगों के पालनहार की।

2

مَلِكِ النَّاسِ

लोगों के अधिपति ( वास्तविक राजा ) की।

3

إِلَـٰهِ النَّاسِ

लोगों के उपास्य ( माबूद ) की।

4

مِن شَرِّ الْوَسْوَاسِ الْخَنَّاسِ

( मन में ) कुटिल फुसफुसाहट ( दुष्प्रेरणा ) डालने ( और ) पीछे हटने वाले ( शैतान ) की बुराई से।

5

الَّذِي يُوَسْوِسُ فِي صُدُورِ النَّاسِ

जो लोगों के सीने ( हृदय ) में कुटिल फुसफुसाहट ( दुष्प्रेरणा ) डालता है।

6

مِنَ الْجِنَّةِ وَالنَّاسِ

( चाहे वो ) जिन्नातों में से हो / और / [ या ] इंसानों में से।