قريش

Quraysh (क़ुरैश)

कुल आयतें: 4
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

لِإِيلَافِ قُرَيْشٍ

क़ुरैश को अभ्यस्त करने ( परचाने / मानूस करने ) के कारण।

2

إِيلَافِهِمْ رِحْلَةَ الشِّتَاءِ وَالصَّيْفِ

( अर्थात ) उनको शीत ( सर्दी ) और ग्रीष्म ( गर्मी ) की यात्रा का अभ्यस्त ( करने के कारण )।

3

فَلْيَعْبُدُوا رَبَّ هَـٰذَا الْبَيْتِ

तो ( उन्हें ) चाहिए कि वे इस घर ( काबा ) के मालिक ( रब ) की उपासना ( बन्दगी ) करें।

4

الَّذِي أَطْعَمَهُم مِّن جُوعٍ وَآمَنَهُم مِّنْ خَوْفٍ

जिसने उन्हें भूख से ( बचाकर ) भोजन कराया और उन्हें भय ( डर ) से सुरक्षित ( निश्चिंत ) किया।