الماعون

Al-Ma'un (साधारण ( मामूली ) सहायता)

कुल आयतें: 7
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

أَرَأَيْتَ الَّذِي يُكَذِّبُ بِالدِّينِ

क्या तुमने ( उसे ) देखा ? वह जो प्रतिफल ( क़यामत / बदले के दिन ) को झुठलाता है।

2

فَذَٰلِكَ الَّذِي يَدُعُّ الْيَتِيمَ

यह वही है, जो अनाथ को धक्के देता ( धुतकारता ) है।

3

وَلَا يَحُضُّ عَلَىٰ طَعَامِ الْمِسْكِينِ

और विपन्न ( निर्धन ) को भोजन कराने पर ( को ) प्रेरित नहीं करता।

4

فَوَيْلٌ لِّلْمُصَلِّينَ

तो उन नमाज़ियों की विपत्ति ( बरबादी / विनाश ) है।

5

الَّذِينَ هُمْ عَن صَلَاتِهِمْ سَاهُونَ

जो अपनी नमाज़ से असावधान ( भटके हुए ) हैं।

6

الَّذِينَ هُمْ يُرَاءُونَ

वे जो दिखावा करते हैं।

7

وَيَمْنَعُونَ الْمَاعُونَ

और जो साधारण ( मामूली ) सी ( वस्तु की ) मदद भी रोकते हैं।