الكوثر

Al-Kawthar (कौसर ( अपार भलाई ))

कुल आयतें: 3
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

إِنَّا أَعْطَيْنَاكَ الْكَوْثَرَ

( हे नबी ﷺ ) निःसंदेह हमने तुमको " कौसर " ( अपार भलाई ) प्रदान की।

2

فَصَلِّ لِرَبِّكَ وَانْحَرْ

तो ( अपने ) पालनहार ( रब ) के लिए नमाज़ पढ़ो और बलिदान ( क़ुरबानी ) करो।

3

إِنَّ شَانِئَكَ هُوَ الْأَبْتَرُ

निःसंदेह तुम्हारा शत्रु ही जड़ - कटा ( निवंश / बे नाम ) रहेगा।