الكافرون

Al-Kafirun (काफ़िर ( अस्वीकार करने वाले ))

कुल आयतें: 6
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

قُلْ يَا أَيُّهَا الْكَافِرُونَ

( हे नबी ﷺ ) कहो ! हे काफ़िरों ( अस्वीकार करने वालों ) !

2

لَا أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ

मैं ( उसकी ) उपासना ( बन्दगी ) नहीं करता, जिसकी तुम उपासना करते हो।

3

وَلَا أَنتُمْ عَابِدُونَ مَا أَعْبُدُ

और ना तुम ( उसकी ) उपासना करने वाले हो, जिसकी मैं उपासना करता हूँ।

4

وَلَا أَنَا عَابِدٌ مَّا عَبَدتُّمْ

और ना मैं ( उसकी ) उपासना करने वाला हूँ, जिसकी तुमने उपासना की।

5

وَلَا أَنتُمْ عَابِدُونَ مَا أَعْبُدُ

और ना तुम ( उसकी ) उपासना करने वाले हो, जिसकी मैं उपासना करता हूँ।

6

لَكُمْ دِينُكُمْ وَلِيَ دِينِ

तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म ( दिन ) और मेरे लिए मेरा धर्म ( दीन )।