الإخلاص

Al-Ikhlas (शुद्धता ( एकनिष्ठता ))

कुल आयतें: 4
मक्का में अवतरित की गई
0:000:00

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَـٰنِ الرَّحِيمِ

[ आरंभ ( शुरू ) ] अल्लाह के नाम से जो अत्यंत दयावान, निरंतर ( असीम ) दयाशील है ।

1

قُلْ هُوَ اللَّهُ أَحَدٌ

कहो ! ( कि ) वह अल्लाह एक ( अद्वितीय / यकता ) है।

2

اللَّهُ الصَّمَدُ

अल्लाह सर्वथा निर्भर - रहित ( अनाश्रित ; स्वावलम्बी ) है।

3

لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ

ना उसने ( किसी को ) जना, और ना वह ( किसी से ) जना गया।

4

وَلَمْ يَكُن لَّهُ كُفُوًا أَحَدٌ

और ना कोई भी उसके समकक्ष ( बराबर ) है।